Bhediya Teaser: वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का रौंगटे खड़े कर देने वाला टॉजर आया सामने, जानिए कब होगी फिल्म रिलीज

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' (Bhediya) का ट्रेलर अनाउंसमेंट टीजर रिलीज हो गया है। जियो स्टूडियोज (Jio Studio) की ओर से एक छोटे टीजर (Teaser) के साथ भेड़िया के ट्रेलर डेट (Trailer Date) का ऐलान किया गया है। फिल्म का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज होगा। वरुण धवन (Varun Dhawan), कृति सेनन (Kriti Sanon) और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) की स्टारर फिल्म 'भेड़िया' 25 नवंबर 2022 को रिलीज होगी।
इस फिल्म को अमर कौशिक (Amar Kaushik) द्वारा निर्देश किया गया है और दिनेश विजान (Dinesh Vijan) इसके प्रोड्यूसर है। भेड़िया के राइटर निरेन भट्ट (Niren Bhatt) और म्यूजिक सचिन जिगर (Sachin Jigar) ने दिया है। फिल्म के गानों के बोल अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya) द्वारा लिखे गए हैं। वहीं फिल्म के एक्शन डायरेक्टर डैरेल मैक्लीन(Darrell McLean) और रियाज- हबीब (Riyaz- Habib) हैं और साथ ही रैपर का क्रेडिट K4 Kekho को दिया गया है।
वरुण ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर 'भेड़िया' का टीजर शेयर करते हुए लिखा, 'बनेगा इंसान उसका नाश्ता।' फिल्म का टीजर देख लगता है कि फिल्म में अच्छे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिल सकते है। टीजर में वीएफएक्स (VFX) के साथ-साथ जबरदस्त बैकग्राउंड रैप (Background Rap) सुनने को मिला। आपको बता दें, इस टीजर में वरुण धवन और कृति सेनन नजर नहीं आ रहे है। फिल्म के पोस्टर और टीजर सोशल मीडिया (Social Media) में खूब वायरल हो रहे है। वहीं, वरुण के फैन्स भी फिल्म के लिए काफी एक्साइटिड होते नजर आ रहे है।
हेमलता बिष्ट